पौड़ी : “ज्वालपा धाम” में संस्कृत छात्रों के लिए पुराहन संस्था ने दिए कम्प्यूटर

श्री ज्वालपा देवी मंदिर समिति हमारी सनातन संस्कृति को बचाने के लिए कृत संकल्प है

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : उत्तराखंड के सुविख्यात “ज्वालपाधाम स्थित “श्री ज्वालपा देवी संस्कृत विद्यालय” को दिल्ली की एक सामाजिक संस्था “पुराहन वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) दिल्ली” ने 4 कम्प्यूटर, एक प्रिंटर और 20 कंबल भी भेंट किये। इस संस्था की अध्यक्ष, सुधा मालकोटी ने बताया कि उत्तराखंड में जिस तरह पलायन गति पकड़ा है, उससे बहुत जल्दी पहाड़ जन विहीन हो जाएंगे। उन्हें समिति कायः प्रयास अच्छा लगा कि जरूरतमंद छात्र पढ़ेंगे तो साथ ही पलायन में भी कमी आएगी। उन्होंने ज्वालपा देवी संस्कृत विद्यालय के बारे में जानकारी ली और पता चला कि श्री ज्वालपा देवी मंदिर समिति हमारी सनातन संस्कृति को बचाने के लिए कृत संकल्प है। यहां पर पिछले 50 वर्षों से संस्कृत शिक्षण का कार्य चल रहा है। यहाँ आकर इस तीर्थ को देखकर मन प्रसन्न हुआ। उन्होंने बताया अभी छात्रों को अभ्यास के लिए 4 कंप्यूटर एक प्रिंटर दिए हैं ताकि हमारे बच्चे आधुनिकता को भी स्वीकार करें और कम्प्यूटर सीखें। यह भी पता चला कि आगामी सर्दियों के मद्देनजर वे 18-20 कंबल भी दे आयी हैं। विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखकर उनका भाव जागा। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में वे कुछ और विकासात्मक कार्यों में भाग लेने के इच्छुक हैं। श्री ज्वालपा देवी मंदिर समिति के मुख्य सचिव रमेश थपलियाल और व्यवस्थापक नागेंद्र थपलियाल ने उनका अभिनंदन किया और संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत किया। छात्रों और अध्यापकों के मध्य सुधा मालकोटी प्रसन्न थी। दिल्ली में पंजीकृत पुराहन वेलफेयर सोसाइटी ने कोरोना काल में पीड़ित लोगों की कई तरह से सहायता की पुलिस थानों के माध्यम से मास्क और सेनिटाइजर वितरण का काम बड़े क्षेत्र में किया। दल्लूपुर में उनकी संस्था गरीब बच्चों के लिए एक स्कूल चलाती हैं साथ ही ऐसे ही परिवारों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण भी देती है। मालकोटी के साथ डॉ.तरुण मालकोटी और संस्था की सचिव उषा जुयाल भी थी। ज्वालपा देवी मंदिर समिति के व्यवस्थापक नागेंद्र थपलियाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

हिन्दी English