पौड़ी : विकसित भारत संकल्प यात्रा में लोगों का अधिकाधिक प्रतिभाग करवाना सुनिश्चित करें :जिलाधिकारी

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : जिलाधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।     उन्होंने विकसित भारत के नोडल अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समन्वय से लोगों का अधिकाधिक प्रतिभाग करवाते हुए सरकार की तथा विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये।      उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगने वाले शिविर में लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दें तथा जो पात्र व्यक्ति किसी योजना से अभी तक लाभ लेने से वंछित रह गया हो तो उसको भी लाभ देना सुनिश्चित करें।       बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

ALSO READ:  गजब हाल है...गंगा किनारे पी रहे थे हुक्का, लक्ष्मण झूला पुलिस ने 6 के खिलाफ की कार्रवाई

Related Articles

हिन्दी English