पौड़ी :कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे चौबट्टाखाल, विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों की जनसमस्याएं सुनी

Ad
ख़बर शेयर करें -

पौड़ी : प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिचांई, लघु सिचांई, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायतीराज, जलागम प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने आज चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों की जनसमस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण जल्द करना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को उसका लाभ समय से मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्य सरकार लोगों की समस्याओं के निराकरण तथा प्रदेश के समुचित विकास के प्रति संवेदनशील, गंभीर तथा समर्पित है।

महाराज ने बोंशाल, पाखरी, अमोठा, पाठीसैंण, मटियालना, बिडाला, किर्खू, मासौ, मसेटा, बुडोली, सासौं, दुकंडी, पांग, उकाल, तिमलखाल, गड़ीगांव, चरगाड़, जबरोली, सिवांल, झंगरबौ, सहित विभिन्न गांवों में जन संपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जन समस्याएं सुनते हुए कहा कि राज्य तथा केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है। कहा कि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कृतसंल्पित है। इस दौरान मा0 मंत्री ने लोगों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी गढ़वाल तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की विकास कार्यो से लेकर, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार, मूलभूत सुविधाओं के विकास सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, आवागमन सहित अन्य से जुड़ी समस्याओं का तीव्रता से निराकरण करना सुनिश्चित करें।

ALSO READ:  श्री बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनाया गया माता मूर्ति उत्सव

उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को लोगों के कामकाज की पूर्ति हेतु संवेदनशील और सतत रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि विभिन्न विकास कार्यो में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता ना किया जाय। कहा कि विकास कार्यो में जो बाधायें समाने आती है उसका निराकरण अपने स्तर से करें या शासन स्तर पर शीघ्रता से प्रेषित करें। कहा कि किसी भी प्रकार से विकास की गति धीमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने दैनिक तथा छोटे-बडे़ कार्यो के लिए अनावश्यक चक्कर ना काटने पडें, प्रशासन स्तर पर इस तरह के सुधार किये जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य करने के मैकेनिज्म को अधिक तकनिकी आधारित बनाए तथा जबावदेही को अधिक सक्रिय करें। इस दौरान अधिकतर शिकायतें पेयजल, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य इत्यादि से जुड़ी समस्याएं सामने आयी।

ALSO READ:  ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान को पार कर गयी, SDRF गश्त पर

इस अवसर पर जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्ढडे, ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी के साथ-साथ विकासखंड तथा तहसील स्तर के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English