पौड़ी में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पहुंचे पंचूर…मुख्यमंत्री योगी की माता के पैर छू कर लिया आशीर्वाद

यमकेश्वर : पौड़ी से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी आज पंचूर पहुंचे. वहां उन्हूने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता के पैर छुवे और आशीर्वाद लिया. इस दौरान वह ग्रामीणों से भी मिले और लोगों से 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की. बलूनी ने X पर लिखा है, आज प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री और पंचूर गांव यमकेश्वर में जन्में संत @myogiadityanath जी की पूज्य माता जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। सनातन संत परंपरा की सेवा को समर्पित देवभूमि की इस महान माता के पुत्र योगी जी द्वारा लोकतंत्र की सेवा भी प्रमाणिक रूप से जारी है।
TWEET–
आज प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री और पंचूर गांव यमकेश्वर में जन्में संत @myogiadityanath जी की पूज्य माता जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
सनातन संत परंपरा की सेवा को समर्पित देवभूमि की इस महान माता के पुत्र योगी… pic.twitter.com/BYaxvKXaVs
— Anil Baluni(Modi Ka Parivar) (@anil_baluni) April 1, 2024
—