सितारगंज : पटवारी अशरफ अली किसान से घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के सितारगंज में विजिलेंस ने रिश्वत लेते पटवारी को किया है। बताया जा रहा है खारिज-दाखिल कराने के मामले में ले रहा था रिश्वत अशरफ अली।
दरअसल, हल्द्वानी विजलेंस टीम ने सितारगंज तहसील के बंदोबस्ती पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। विजलेंस टीम आरोपी पटवारी को सितारगंज से गिरफ्तार कर हल्द्वानी ले कर गई है।
विजलेंस के एसपी प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक सितारगंज के पटवारी असरफ अली ने एक व्यक्ति से जमीन की खारिज-दाखिल कराने को लेकर 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित द्वारा आरोपी को 6 हजार रुपए भी दे दिए थे। लेकिन पटवारी ज्यादा की डिमांड करने लगा था। जिसके बाद पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत विजलेंस टीम हल्द्वानी को की गई थी।
विजिलेंस टीम द्वारा शिकायत कर्ता की शिकायत को पुख्ता करने के बाद आज शनिवार को पीड़ित के घर सितारगंज रिश्वत के पैसे लेने आए पटवारी असरफ अली को नौ हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
जिसके उपरांत विजिलेंस टीम आरोपी को अपने साथ हल्द्वानी कार्यालय ले गई है। जहां उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।उक्त मामले में अन्य कर्मचारियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं जिस मामले में विजिलेंस टीम द्वारा जांच की जा रही है। वही पटवारी अशरफ अली के गिरफ्तारी के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।