IMA के आह्वान पर ऋषिकेश में भी डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज रहे परेशान, निकाला मार्च सौंपा SDM को ज्ञापन

ऋषिकेश में आईएमए के आह्वान पर कोलकाता के आरडी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ रेप व हत्या के विरोध में 24 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है।शनिवार को मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दूर दराज पहाड़ों से ग्रामीण क्षेत्र से मरीज सरकारी अस्पताल व अन्य अस्पतालों में आए हुए थे। लेकिन उनको उपचार नहीं मिला वहीं इमरजेंसी खुली रही।बिन उपचार उनको जाना पड़ा। आपको बता दें, पूरे देश में डॉक्टरों की हड़ताल आज चल रही है. सरकारी, निजी, आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक, नर्सिंग स्टाफ, सामाजिक संगठनों इत्यादि के द्वारा हड़ताल जारी है. सभी जगहों पर कार्य बहिष्कार रहा. ऋषिकेश में 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया हुआ है सभी डॉक्टर्स ने.

सैकड़ों डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल से दून तिराहे तक पहले विरोध में मार्च निकाला। उसके बाद तहसील पहुंचकर एसडीएम को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दें कोलकाता के आरडी कर मेडिकल कॉलेज में नाइट शिफ्ट में महिला डॉक्टर के साथ रेप जैस जघन्य अपराध के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। उसके बाद आरोपी संजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसी घटना के विरोध में देश भर में IMA के आह्वान पर आज डॉक्टर ने हड़ताल की घोषणा कर रखी है। 24 घंटे का कार्य बहिष्कार चल रहा है देश भर में ।इसमें सरकारी निजी आयुर्वैदिक नर्सिंग स्टाफ और होम्योपैथिक डॉक्टर सभी शामिल है। इसके अलावा सामाजिक संगठनों ने भी इस बंद को समर्थन दिया है।
ऋषिकेश में आंखों के चिकित्सक डॉ राजे नेगी का कहना था कि जो जघन्य हत्याकांड हुआ है। डॉक्टर के साथ कोलकाता में वह निंदनीय है ।सरकार को इस मामले में शख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूत पैरवी करनी चाहिए । हालांकि सीबीआई इसकी जांच कर रही है। लेकिन डॉक्टरों की सुरक्षा का भी मुद्दा है ।उसे पर भी गंभीरता से विचार करना चाहिए और कानून बनना चाहिए।राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर पीके चंदोला का कहना था कि 24 घंटे का कार्य बहिष्कार है IMA के आह्वान पर. हमने यहां पर आज कार्य बहिष्कार किया है. इमरजेंसी सेवाएं खुली है।

नीलकंठ क्षेत्र से आई बुजुर्ग महिला कमला देवी का हाथ टूटा हुआ था प्लास्टर चढ़ा हुआ था उनका कहना था कि मैं यहां पर प्लास्टर खुलवाने के लिए आई थी लेकिन यहां आकर पता लगा कि आज हड़ताल चल रही है और फिर से मुझे घर जाना पड़ेगा कल रविवार छुट्टी है परसों रक्षाबंधन की छुट्टी है मुझे तीन-चार दिन इसी हालत में घर में रहना पड़ेगा हाथ में काफी दर्द हो रहा है बुजुर्ग महिला का नाम कमला देवी है उम्र 70 साल। रायवाला से आशीष गोद में नन्हीं बच्ची को लिए हुए पत्नी को दिखाने आये थे, लेकिन चेक अप नहीं हो पाया फिर आना पड़ेगा.

इस असर पर IMA ऋषिकेश से डॉक्टर राजेंद्र गर्ग के नेतृत्व में सभी डॉक्टरों ने विरोध मार्च निकाला और मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा विरोध मार्च में डॉक्टर ऋतू गर्ग, डीपी रतूड़ी, डॉक्टर अश्वनी कंडारी, डॉक्टर संजीव गर्ग, डॉक्टर इंदु भारद्वाज, डॉक्टर इंदु शर्मा, डॉक्टर अनिता अग्रवाल, डॉक्टर प्रियंका गोयल, डॉक्टर सीमा सक्सेना,डॉक्टर पारुल गर्ग, माही बंसल, डॉक्टर बीएम सोनी, डॉक्टर एके बद्राल, डॉक्टर एनबी श्रीवास्तव, डॉक्टर आर के भारद्वाज, डॉक्टर हरिओम प्रसाद, डॉक्टर विनीता पुरी डॉक्टर यूपी गुप्ता, डॉक्टर विजय जोशी,डॉक्टर विनोद पुरी, डॉक्टर राजेश अग्रवाल, डॉक्टर दियांक बंसल आदि लोग मौजूद रहे.