ऋषिकेश सरकारी हॉस्पिटल में मरीज देखते देखते डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शनिवार को सरकारी हॉस्पिटल (राजकीय उप जिला चिकित्शालय) में एक डॉक्टर की ओपीडी में मौत हो गयी. डॉक्टर ललित जैन (५२) डेंटल सर्जन थे. हॉस्पिटल में सुबह वे मरीज देखने के लिए ओपीडी में अपनी कुर्सी में बैठे हुए थे. अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी. उन्हें तुरंत ICU में ले जाया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनकी पत्नी नरेन्द्र नगर सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर  हैं. उन्हें  भी सूचना मिलने के बाद वे  तुरंत हॉस्पिटल पहुंची. उनका रो रो कर बुरा हाल था.  डॉक्टर जैन हरियाणा के रोहतक के रहने वाले थे. उनका एक पुत्र और एक पुत्री है. पुत्री मेडिकल की छात्रा है. हॉस्पिटल में आपातकालीन सेवा छोड़कर बाकी जगह अवकाश घोषित किया गया. इस दौरान  हॉस्पिटल में स्टाफ ने डॉक्टर जैन को नम आंसुओं से श्रधान्जली दी. फिर हॉस्पिटल की एम्बुलेंस पार्थिव  शरीर को लेकर  रोहतक हरियाणा उनके पैत्रक आवास के लिए रवाना हो गयी. इस दौरान  हॉस्पिटल स्टाफ  काफी भावुक था. हर कोई यही कह रहा था,  ऐसे मरीज देखते देखते उनका देहांत  हो गया. स्टाफ के अनुसार  डॉक्टर जैन काफी मिलनसार ब्यक्ति थे.

Related Articles

हिन्दी English