डोईवाला टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर परवादून जिला कांग्रेस करेगी आंदोलन 

Ad
ख़बर शेयर करें -
डोईवाला :  देहरादून जिले में  परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिस दिन से डोईवाला-देहरादून मार्ग पर टोल लगाया गया उस दिन से देहरादून व पर्वतीय क्षेत्र की जनता को मुश्क़िलों का सामना करना पड़ रहा है । जनता से भारी टैक्स वसूला जा रहा है । कांग्रेस संगठन व डोईवाला क्षेत्र की जनता ने कई बार टोल टैक्स मांफ करने के लिए आंदोलन किया । इस टोल में मानकों को भी दरकिनार किया गया है । यह टोल एलीफैंट कॉरिडोर पर बना है व ढाल पर है । इस टोल पर कई बार बड़ी दुर्घटना हो चुकी है । एक दिन पहले ही तेज़ रफ़्तार डम्पर की टक्कर से दो व्यक्तियों को जान गवानी पड़ी है । कांग्रेस संगठन सरकार से इस टोल को हटाने की मांग करता है । परवादून जिला कांग्रेस द्वारा इस टोल को हटाने की मांग को लेकर डोईवाला क्षेत्र में बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।

Related Articles

हिन्दी English