J&K : पहलगाम हमला मामला, ज़िप लाइन ट्रेनर को हिरासत में लिया गया


जम्मू और कश्मीर : एक ज़िप लाइन ट्रेनर को हिरासत में लिया गया है। ये लोकल कश्मीरी मुस्लिम व्यक्ति है जो हमले के समय अल्लाहु अकबर बोल रहा था। इसे गोलियों की आवाज साफ सुनाई दे रही थी लेकिन इसने टूरिस्ट को रोका तक नहीं।हमले के वक़्त जब आतंकी लोगों को भून रहे थे तब यह मुस्कुरा कर अल्लाहु अकबर बोल रहा था।इसका वीडियो वायरल हुआ है अब और इसे तत्काल हिरासत में ले लिया लिया गया है।हैरानी है नीचे गोलियां चल रही है टूरिस्ट को भी कुछ एहसास नहीं हो रहा हे! इससे इस ब्यक्ति की सोच कक अंदाजा लगाया जा सकता है।