ऋषिकेश : चंद्रेश्वर नगर में खुला एम्स का आउटरीच कम्युनिटी सेंटर, मरीजों को मिल सकेगा अब प्राथमिक स्तर पर प्रभावी उपचार

एम्स निदेशक प्रो (डॉ) मीनू सिंह की पहल पर खुला है यह अहम केंद्र

ख़बर शेयर करें -
  • नोडल ऑफिसर आउट रीच सेल एम्स ऋषिकेश डॉ संतोष कुमार और डॉ सिद्धि पर है अहम जिम्मेदारी इस केंद्र को चलाने के लिए।

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) तीर्थनगरी में चंद्रेश्वर नगर में रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा खास तौर पर ऋषिकेश एम्स और लोगों के उपचार की बात करें तो। क्योँकि, ऋषिकेश एम्स को एक जगह मिल गयी सेवा के लिए और लोगों को उपचार के लिए उन्हीं के क्षेत्र में प्राथमिक उपचार केंद्र।

यहां पर रविवार को एम्स के आउट रीच कम्युनिटी सेंटर की स्थापना की गई है। इसके मुख्य जो सूत्रधार हैं वह डॉक्टर संतोष कुमार हैं। जो एम्स से यहां पर आए हुए थे। उनसे बातचीत के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि यहां पर आउटरीच कम्युनिटी सेंटर खोला गया है। एम्स आउटरीच सेल के लिए काफी महत्वपूर्ण है यह। उन्होंने बताया मुझे काफी खुशी हो रही है यहाँ पर आकर। एम्स कार्यकारी निदेशक प्रो मीनू सिंह के गाइडेंस में यह काम हो रहा है. डा संतोष ने बताया कात्यानी माता मंदिर के संस्थापक गुरविंदर सलूजा की तरफ से एम्स ऋषिकेश के आउट रीच सेल को यह जगह निशुल्क उपलब्ध कराई गयी है. ताकि हम यहां उपचार से संबंधित सेवा दे सकें। यहां पर हम मरीज को निशुल्क दवाइयां और उपचार देंगे। हमारा लक्ष्य है कि हम प्राथमिक स्तर पर मरीज की बीमारी को आगे बढ़ने से रोक पाएं उपचार के माध्यम से. है हम लोगों को जागरूक करेंगे।

ALSO READ:  BJP ने जारी की लिस्ट...निकाय चुनाव के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है

वीडियो में देखिये —

हमारा मुख्य उद्देश्य है लोग निरोग रहें और उनको प्रभावी उपचार मिल सके. यहां पर डॉक्टर सिद्धि हैं जो इस केंद्र को देख रही हैं। उनके साथ में स्टाफ नर्स, एएनएम व अन्य टीम हैं. डॉक्टर संतोष ने बताया कि एनएचएम के माध्यम से हेल्थ और वैलनेस सेंटर की तरफ से यह फैसिलिटी प्राप्त हुई है। जो घर-घर जाकर कम्युनिटी को सर्विस दे रही है। निशुल्क इलाज कर सकें हमारा लक्ष्य है और इस केंद्र से अच्छी सुविधाएँ, सेवाएं मरीजों को मिलेंगे। हमें उम्मीद है कि हम इसमें सफल होंगे। डॉक्टर संतोष ने बताया कि जो बड़ी बीमारी होती हैं उनको बढ़ने से पहले ही उनको इस केंद्र से रोका जाएगा। प्राथमिक स्तर पर उपचार देकर. ताकि लोग स्वस्थ रहें और उनको उचित उपचार मिल सके। हम यहाँ पर अटल आयुष्मान कार्ड भी बना रहे हैं। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। यहां पर गाइनेकोलॉजिस्ट है. जो हफ्ते में एक बार यहाँ आएंगे. डॉक्टर सिद्धि को जिम्मेदारी दी गई है इस केंद्र की।आने वाले समय में डॉक्टर संतोष ने बताया कि अन्य जिलों में भी हम जरूर जाएंगे। इसलिए मैं कम्युनिटी में अधिकतर रहता हूं। एक केंद्र हमारा शांति नगर में है और दूसरा केंद्र हमारा चंद्रेश्वर नगर में यह खुल गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में ग्रामीण क्षेत्र में हम जाएंगे यह हमारी कोशिश रहेगी आने वाले दिनों में । केंद्र इंचार्ज डॉक्टर सिद्धि ने बताया उनकी कोशिश रहेगी महिलाओं, बच्चों पर अधिकतर फोकस रहे, यहाँ पर गर्भवती महिलायें, बच्चे काफी संख्या में आ रहे हैं। हम कोशिश करेंगे अपना बेस्ट देने की। इससे काफी एम्स मेन बिल्डिंग में मरीजों का भार भी कम हो सकेगा। यहाँ के मरीजों को यहीं उपचार मिल जायेगा।

ALSO READ:  डोईवाला नगरपालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार मो.अकरम ने कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल के समर्थन में नाम वापस लिया

एम्स निदेशक प्रो (डॉ) मीनू सिंह का अहम योगदान रहा केंद्र को खोलने में-

असल में डायरेक्टर एम्स ऋषिकेश प्रो (डॉ) मीनू सिंह की पहल पर खुला है ये आउटरीच सेंटर । उन्होंने इस सेंटर से टेलीमीडिसिन से एम्स की विशेषज्ञ को जोड़ने के लिए कहा है । वे पहली निदेशक जो ख़ुद ऐसे बस्तियों में  जाकर लोगों से मिलती हैं।  जनसंवाद करती हैं और आउटरीच स्वास्थ्य के लिए एम्स को प्रोत्साहित करती हैं।

प्रो. (डॉ) मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक, एम्स ऋषिकेश।

रास्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त प्रो (डॉ) मीनू सिह का कम्युनिटी ,मलिन बस्तियों तथा गावों के स्वाथ्य के बारे में चिंतन हमेशा से रहा हैं। उन्होंने ख़ुद शाम को 6 बजे चंद्रेश्वर नगर पहुँच कर सेंटर पर सभी कार्यों का निरिक्षण किया और लोकल कम्युनिटी से भरपूर सहयोग की इच्छा जतायी।

 

Related Articles

हिन्दी English