शिव की नगरी में शम्भू ही करेगा विकास कार्य: सुबोध उनियाल
- शम्भू ईमानदार, स्वच्छ छवि नेता छू, यो आपक बीच मा आपक दगड़या बनकर काम करुल: मंगलेश
- गढ़ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में सजी लोकगीतों की महफ़िल, थिरके लोग
- ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास: प्रेमचंद
ऋषिकेश : आप सभी तै बताण चांदू आपक और हमार प्रत्याशी भाई शंभू जाेकि निर्मल स्वभाव कू छौ। आगामी मेयर चुनाव मा प्रत्याशी छौ। एक ईमानदार, स्वच्छ छवि नेता छू। यो आपक बीच मा आपक दगड़या बनकर काम करुल। आप सभी तै निवेदन करदा छौ कि कमल पर मोहर लगै कन भाई शंभू पासवान त भारी मतों से विजयी बणौन। यह बात गढ़ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक मंगलेश डंगवाल ने कही। अमित ग्राम स्मारक के समीप आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगायक मंगलेश डंगवाल, पदम गुंसाई एवम उनकी टीम ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान लोकगायक मंगलेश भगवा रंग के कुर्ते में नज़र आये। उन्होंने मेयर पद पर शम्भू पासवान समेत सभी 40 पार्षदों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में वोट अपील की।मंत्री सुबोध उनियाल ने जनता को आश्वस्त किया कि भाजपा की सरकार आने पर क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा और शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर नागरिक को लाभ मिलेगा। कहा कि जब भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार निकाय क्षेत्रों में बनेगी, तो क्षेत्र में विकास की गति तीन गुना तेज़ हो जाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हजारों करोड़ रुपये की लागत से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम का विकास कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे 23 जनवरी को भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालकर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें।
मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जहां भाजपा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और सनातन धर्म को बदनाम करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विरोध की राजनीति की है और जब भी भाजपा ने राष्ट्र के हित में कुछ किया है, कांग्रेस ने सिर्फ विरोध किया है। कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास और सुशासन के रास्ते पर काम किया, जबकि कांग्रेस सत्ता में आते ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि गलती से जीत गई तो उनके पास विकास के नाम पर सिर्फ बहाने होंगे। कहा कि एक ओर जहां भाजपा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। वहीं कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के साथ ही सनातन को बदनाम करने का कार्य किया है। कांग्रेस ने हमेशा विरोध की राजनीति की है और सनातन को बदनाम करने वालों का साथ देती है।इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सरदार, मण्डल अध्यक्ष दिनेश पयाल, सुमित पंवार, गढ़ सेवा संस्थान के सचिव गोपाल सती, उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, विजय रावत, निदेशक दिनेश पयाल, जसविंदर सिंह राणा, पंकज जुगलान, अनिल रयाल, भगवती रतूड़ी, अरुण बडोनी, पूर्व मेयर अनिता ममगई, सुरेंद्र मोंगा, सभी 40 वार्ड के पार्षद उम्मीदवार समेत हजारों की संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती ने किया।