बच्चों को व्यस्त रखना ही उनको गलत रास्ते पर जाने से रोक सकता है :नीलम काला चमोली

- बच्चों को व्यस्त रखना ही उनको गलत रास्ते पर जाने से रोक सकता है :नीलम काला चमोली
ऋषिकेश : 1 जून से ग्रामसभा भत्तों वाला में समाज सेविका नीलम काला चमोली द्वारा निःशुल्क समर कैम्प का शुभारंभ किया गया l जिसमें बच्चों द्वारा बहुत ही बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है l इस कैम्प के सम्बंध मे नीलम चमोली ने बताया कि प्रात 5:15 बजे बच्चे ग्राउंड मे पहुच जाते हैं l जहाँ पर वे व्यायाम ,योग एवं खो-खो, कबड्डी, पिट्ठू, आदि खेलों का भी आनंद लेते हैं l साथ ही यहां पर बच्चों को संस्कार भी सिखाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि यहाँ पर हर उम्र के बच्चे आते हैं l बच्चों के माता पिता भी उनको ग्राउंड मे भेजने के लिए उत्साहित रहते हैं l चमोली ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों मे बच्चों के पास बहुत समय होता है और उनके पास यह सुनहरा अक्सर भी होता है कि वह कुछ नया सीख सकें किंतु उनको सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण वह अपने समय का दुरुपयोग करते हैं l वे या तो मोबाइल में अपना समय बर्बाद करते हैं या बच्चे आजकल नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं l इसी वजह से मैंने उनको व्यस्त एवं प्रफुल्लित रखने के लिए हर वर्ष यह कदम उठाया है l उन्होंने बताया कि वो पिछले सात आठ वर्षो से बच्चों के लिए कार्य करते उन्हें निशुल्क शिक्षा भी प्रदान कर रही हैं और यह कैंप लगाने का उद्देश्य भी यही था कि बच्चे अपने समय का सदुपयोग कर सके और बच्चों को सही मार्गदर्शन एवं उनको सही दिशा और दिशा मिल सके l