रुषा फार्म में दबिश आबकारी टीम ऋषिकेश की, दुकान से एक अभियुक्त गिरफ्तार

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :गुरुवार को    आबकारी टीम ऋषिकेश व जनपदीय प्रवर्तन देहरादून द्वारा रूस फॉर्म गुमानीवाला वाला स्थित  अभियुक्त की दुकान में दबिश दी गईं , दबिश के दौरान 01 अभियुक्त राजू पुत्र श्री मलेन्दर निवासी रूस फॉर्म गुमानीवाला   थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून के कब्जे से 50 पव्बे अंग्रेजी शराब व 10 पाउच माल्टा देसी शराब बरामद हुई जिसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । आबकारी टीम का नेतृत्व प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक द्वारा किया गया.जिसमें  प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, गोविंद सिंह, दीपा, हेमंत एवं आबकारी सिपाही आशीष चौहान सम्मिलित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English