श्यामपुर में आबकारी टीम की चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त गिरफ्तार

ऋषिकेश : अवैध शराब बिक्री की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग ऋषिकेश द्वारा आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में बुधवार शाम यानी दिनांक 26.11.2025 को एक दुपहिया वाहन स्कूटी संख्या UK14 4232 .से अवैध शराब परिवहन करते श्यामपुर के पास अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त का नाम राहुल पुत्र राजकुमार निवासी गढ़ी मयचक श्यामपुर है. इसके पास से 96 पव्वे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की तथा 24 केन बियर बरामद हुई है. अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। टीम में उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, हेमंत सिंह, गोविंद सिंह, एवं कांस्टेबल अंकित कुमार, आशीष चौहान, महिला कांस्टेबल सोनम,रेशमा शामिल रहे ।




