थाना लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा फरार  1 वारंटी को किया गया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद पौड़ी गढ़वाल में गैर जमानती वारंट की गिरफ्तारी हेतु अभियान गतिमान है जिनके द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में फरार अपराधियों,गैर जमानती वारंटियो व वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।  उक्त आदेश के अनुपालन  प्रभारी निरीक्षक  रवि कुमार सैनी थाना लक्ष्मणझूला ,  द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को उपरोक्त संबंध में उचित दिशा निर्देश दिये गये हैं एंव पुलिस टीम का गठन किया गया है।
वारंटी की गिरफ्तारी में की गयी कार्यवाही:
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.06.2024 को एसएसपी  के निर्देश पर 2020 से फरार  चल रहा वारंटी अमन भारती पुत्र अनिल निवासी गीता भवन नंबर 04 थाना लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष  संबंधित फौ0वाद संख्या 766/2020 धारा 354,504,506 IPC  को गीता भवन चौकी रामझूला क्षेत्र से दिनांक 08.06.2024 को समय 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार वारंटी  को  न्यायालय ACJM  ऋषिकेश के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त :
 अमन भारती पुत्र अनिल निवासी गीता भवन नंबर 04 थाना लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष
पुलिस-टीमः जिसने गिरफ्तार किया
1. उ0निरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार
2. हेड कांस्टेबल सुवर्धन

Related Articles

हिन्दी English