“विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस” पर एम्स ऋषिकेश द्वारा कार्यक्रम आयोजित आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में

- जीवन अमूल्य और आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं-प्रो. डॉ.स्मृति अरोड़ा
- हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है
- एम्स नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने एक नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं को आत्महत्या रोकथाम के बारे में समझाया
ऋषिकेश : आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस एम्स ऋषिकेश द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. स्मृति अरोड़ा प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग एम्स ऋषिकेश डॉ. जेवियर बेलसियाल सी. एसोसिएट प्रोफेसर कॉलेज ऑफ नर्सिंग एम्स ऋषिकेश और विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल एवम एन. एस. एस कार्यक्रम अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
वही कार्यक्रम में इससे संबंधित जुड़े विभिन्न पहलुओं पर आज एम्स ऋषिकेश की प्रो.डॉ.स्मृति अरोड़ा ने इस विषय पर छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी ओर कहा कि विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस हम सभी के लिए एक साथ आने, जागरूकता बढ़ाने और आत्महत्या को रोकने और उन लोगों का समर्थन करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने का अवसर है जो इससे निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। क्योंकि जीवन अमूल्य और आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं।कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल ने बताया कि हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। इस दिन आत्महत्या के मामलों की रोकथाम में मदद के लिए लोगों को जागरूक और जानकार बनाने की कोशिश की जाती है। आत्महत्या जैसा कदम हर साल लाखों लोग हताश होकर उठाते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनके बारे में जानना जरूरी है।इस मौके पर एम्स नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने एक नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं को आत्महत्या रोकथाम के बारे में समझाया ।कार्यक्रम में सचिन पालीवाल (एमएससी नर्सिंग मनोरोग नर्सिंग एम्स) और छात्र छात्राएं उनकी टीम व विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना, राजेश बडोला,मनोरमा शर्मा ,रीना पाटिलअनिल भंडारी,मनोज पंत,रजनी गर्ग और एन.एस.एस के छात्र छात्राएं मौजूद रहें।