ऋषिकेश : गणेश उत्सव के अवसर एम्स ऋषिकेश की कार्डियोलोजिस्ट डा भानु दुग्गल के स्वच्छता अभियान में नि. महापौर अनिता ममगाईं ने की शिरकत, बताया शानदार पहल


- स्वछता रहेगी तो हमारा समाज भी स्वस्थ रहेगा : अनिता ममगाईं
- डॉक्टर स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं लोगों का, वे सफाई अभियान से भी जुड़े हैं तो बड़ी पहल है यह समाज में : अनिता ममगाईं
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के तंत्वधान में आयोजित गणेश उत्सव के अवसर पर हुआ अभियान का हुआ शुभारम्भ
ऋषिकेश : एम्स ऋषिकेश के कार्डियो लोजिस्ट विभाग की प्रमुख डॉक्टर भानु दुग्गल ने गणेश उत्सव के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर आम जन के लिए स्वस्थ रहने के साथ और सफाई का शानदार सन्देश दिया है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के तंत्वधान में आयोजित गणेश उत्सव के अवसर पर हुआ अभियान का हुआ शुभारम्भ. एम्स ऋषिकेश से शुरू हुए इस अभियान को बैराज, आस्था पथ तक ले जाया गया. इस दौरान नि. महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. अभियान में शिरकत करते हुए अनिता ममगाईं ने कहा, यह वाकई शानदार अभियान है. गणेश उत्सव पर हुए इस अभियान की मैं सराहना करती हूँ. जो लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं वे सफाई अभियान का सन्देश देकर दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. यह हमारे लिए समाज के लिए एक प्रभावी सन्देश है. मैं डा भानु दुग्गल का आभार प्रकट करती हूँ. उन्हूने इस अभियान की शुरुवात की है. वे एम्स के कार्डियोलोजिस्ट विभाग की हेड हैं. दिल के मरीजों की बिमारी को वे ठीक करती ही हैं साथ ही आस पास सफाई बनी रहे इसके लिए भी वे काम कर रही हैं. स्वच्छता केवल पर्यावरण मित्रों का या फिर शासन प्रशासन की ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर एक ब्यक्ति की जिम्मेदारी है. वह अपने आस-पास सफाई रखे. साथ ही जब भी मौक़ा मिले समाज को भी बताये. स्वच्छता रहेगी तो समाज भी स्वस्थ रहेगा. यह अच्छी पहल है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 में हाथ में झाड़ू लेकर स्वच्छता का सन्देश दिया था. जिसको लेकर देश विदेश में लोगों ने उनकी सराहना की थी. ममगाईं ने कहा, इतना ब्यस्त कार्यक्रम के बावजूद डॉक्टर भानु दुग्गल ने अभियान में शिरकत की उसके लिए आभार जताती हूँ उनका. इस अवसर पर डॉक्टर भानु दुग्गल ने कहा, हमें अपने आस पास तो सफाई रखनी ही चाहिए साथ ही बाहर कहीं भी जाएँ हम हमें गन्दगी नहीं करनी चाहिए. लोगों को साफ़ सफाई के लिए प्रेरित करना चाहिए. उन्हूने अनिता ममगाईं का आभार जताते हुए उनको भी धन्यवाद कहा वे समय निकाल कर इस अभियान से जुडी. इस अवसर पर मौजूद लोगों को स्वच्छता बनाये रखना के लिए लोगों को संकल्प भी दिलाया गया. अभियान के दौरान, लगभग 50 लोगों ने शिरकत की जिसमें डॉक्टर्स, नर्सें व अन्य स्टाफ मौजूद रहा.