ऋषिकेश : गीता आश्रम में गुरु जी के 118वें जन्म दिवस पर भविष्य के संस्कृति के नौनिहाल पुरोधाओं ने किया शानदार प्रस्तुतीकरण

- स्वर्गाश्रम स्थित गीता आश्रम में स्वामी वेद व्यासानंद सरस्वती जन्मोत्सव पर हुई भाषण प्रतियोगिता
- 8 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने लगभग १०० बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया, शिवम जोशी रहे प्रथम : डॉ दीपक गुप्ता, अध्यक्ष
- एक-एक करके सभी छात्रों ने “भारतीय संस्कृति की सार्थकता” विषय पर भाषण दिए
ऋषिकेश : रविवार को स्वर्गाश्रम स्थित गीता आश्रम में गुरु जी की जयंती मनाई गयी. गुरु जी के शिष्यों ने इस दौरान गुरु जी के पदचिन्हों पर चलने की बात कही. गीता आश्रम में गीता आश्रम के अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता की अध्यक्षता और आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल के संचालन में कार्यक्रम का शानदार संचालन हुआ. इस दौरान कई संस्कृत विद्यालयों के छात्र छात्राएं ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. कुल 8 वियालयों के छात्रों ने भाग लिया था. कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों के 35 छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. एक-एक करके सभी छात्रों ने “भारतीय संस्कृति की सार्थकता” विषय पर भाषण दिए. तीन जगह टीमों का गठन किया गया था.
गीता आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ दीपक गुप्ता ने इस अवसर पर नेशनल वाणी (हिंदी) से बात करते हुए कहा, “आज गुरु का जन्म दिवस मनाया गया. गुरु जी के आशीर्वाद से महँ विभूति थे गुरु जी, महान संत विभूति जो होते हैं, महापुरुषों जन्मोत्सव मनाना चाहिए. उनके स्मरण मात्र से उनके गुण हमारे अन्दर आते हैं. उनकी विभूति कनेक्ट हो कर हमारे अन्दर आते हैं. एकलव्य का उदारहण आपने सुना होगा…..समाज कल्याण हो सके. एकता का सन्देश दे सकें. गीता कहती है वास न छोड़ो लेकिन वासनाएं छोड़ो, काम न छोडो बल्कि कामनाएं छोड़ो…ऐसा सन्देश देती है. गुरु जी का यही सन्देश था. हमेशा यही कहते थे गुरु जी. आज यहाँ 8 विद्यालय प्रतिभाग करने पहंचे थे, जिसमें लगभग 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया. इसका उद्देश्य यह था ये बच्चे कल का भविष्य है. ऐसे में ये बच्चे बोल सकें. देश, समाज, धर्म किसी भी विषय पर. इनको एक प्लेटफार्म मिलना चाहिए. आस पास के संस्कृत विद्यालय के बच्चे थे सभी. सभी गुरुकुल विद्यालय थे. सात पुरुष्कार दिए गए प्रतियोगिता में. ” आपको बता दें, भाषण प्रतियोगिता में शिवम जोशी प्रथम, ओम और वंश भट्ट द्वितीय, शिव चरण नौटियाल और अक्षत गोयल तृतीय, यश नारंग और साक्षी भट्ट ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों की हौसला अफजाई को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दिए गए हैं जबकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए हैं इसके अलावा कार्यक्रम में रामचरितमानस का पाठ भी हुआ आपको बता दे की आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र यश नारंग ने इस प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त कर अपने पूरे स्कूल का नाम भी रोशन किया है इस मौके पर द्वाराचार्य पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य जी महाराज का डॉक्टर दीपक गुप्ता ने पुष्प माला और उत्तरीय पहना कर स्वागत किया. महाराजश्री ने कहा जो आज हम यहाँ पर देख रहे हैं गुरु महाराज की वजह से है. उनका यह आश्रम हमेशा दीन, दुखियों के लिए खुला रहता है. आज हम तो इन बच्चों को देखते हैं तो ख़ुशी होती है, वे इतना अच्छा बोल रहे हैं. वे हमारे संस्कृति के ध्वजवाहक हैं. मुझे ख़ुशी है मैं आज इस कार्यक्रम में शामिल हुआ. इस दौरान,मौन पालन परिषद् के उपाध्यक्ष गिरीश डोभाल, परमार्थ निकेतन के प्रबंधक आर ए तिवारी, इंद्रप्रकाश अग्रवाल, आदि लोग इस दौरान मौजूद रहे.

ये थे प्रतिभागी विद्यालय –
- श्री स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- श्री देवी संपत अध्यात्म संस्कृत उच्चतम माध्यमिक विद्यालय
- श्री वेद निकेतन
- श्री दर्शन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऋषिकेश
- श्री वेद संस्कृत उच्चतम माध्यमिक विद्यालय
- श्री मुनीश्वर वेदांग संस्कृत उच्चतम माध्यमिक विद्यालय
- श्री सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास ऋषिकेश
- श्री गीता आश्रम बाल वाटिका




