ऋषिकेश में मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर संतों ने बांटी मिठाई, पुष्प वर्षा कर वेद मंत्रों से की ख़ुशी प्रकट

साधु संतों के लिए निशुल्क  यात्रा भ्रमण का कानून बनाए : महंत छोटन दास  महाराज

ख़बर शेयर करें -
  • राष्ट्रहित और सनातन धर्म के लिए भारत के हर राजनीतिक दल को आगे आना चाहिए. साथ ही अनेकता में एकता का परिचय देना चाहिए: महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज 
  • पर्यवरण और जल को लेकर सरकार  ठोस कदम उठाए. क्यूंकि  वृक्ष के बिना जीवन अधूरा है जल के बिना जिंदागी अधूरी है.: स्वामी आलोक  हरी महराज 
  • नरेंद्र मोदी रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. प्रधानमंत्री  मोदी ने वसुदेव कुटुंबकम की भावना को लेकर सदैव आगे बढ़े हैं और  बढ़ रहे हैं. जिससे हम समस्त जन मानस को सीख लेनी चाहिए: रवि प्रपन्न्चार्य महाराज 
ऋषिकेश : भारत के प्रधानमंत्री तीसरी बार नरेन्द्र मोदी बनने जा रहे हैं.  रविवार को शपथ ग्रहण  समारोह है. इससे पहले तीर्थ नगरी में  संत भी खुश दिखे. ख़ुशी का इजहार भी किया. साथ ही कुछ अपेक्षा या कहिये मांग भी रखी उन्हूने.  तीर्थ नगरी ऋषिकेश में ब्रह्मपुरी स्थित श्री राम तपस्थली आश्रम पर अखिल भारतीय संत समित ऋषिकेश  विरक्त वैष्णव मंडल  समिति ऋषिकेश ने  नरेंद्र भाई मोदी   तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. सभी उत्तराखंड के संत महात्माओं जनप्रतिनिधियों ने   नरेंद्र भाई मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में  एक दूसरे को मिठाईयां पुष्प वर्षा कर  वेद मंत्रों के  द्वारा खुशी का   इजहार किया.
भारत के इतिहास में यह दूसरी बार कोई महापुरुष सनातन धर्म के हितेषी बनने जा रहा है. इस  दौरान  विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर  स्वामी दयाराम दास महाराज  ने कहा  राष्ट्र हित और सनातन धर्म के लिए भारत के हर राजनीतिक दल को आगे आना चाहिए. साथ ही अनेकता में एकता का परिचय देना चाहिए.  महामंडलेश्वर ईश्वर दास  महाराज ने उत्तराखंड के सभी सांसदों को  बधाई देते हुए कहा उत्तराखंड में रुके हुए विकास को सांसदों  द्वारा तीव्र गति से कार्यों को किया जाए. जिससे उत्तराखंड का नाम पूरे भारत में विख्यात हो. तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपनाचार्य  महाराज ने कहा कि नरेंद्र मोदी रुके हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. प्रधानमंत्री  मोदी ने वसुदेव कुटुंबकम की भावना को लेकर सदैव आगे बढ़े हैं और  बढ़ रहे हैं. जिससे हम समस्त जन मानस को सीख लेनी चाहिए. इस अवसर पर महामंडलेश्वर डॉक्टर रामेश्वर दास  महाराज, महंत छोटन दास  महाराज ने कहा साधु संतों के लिए निशुल्क  यात्रा भ्रमण का कानून बनाया जाना चाहिए. महंत स्वामी आलोक हरी जी महाराज ने कहा  पर्यावरण  और जल को लेकर सरकार  ठोस कदम उठाए. क्यूंकि  वृक्ष के बिना जीवन अधूरा है जल के बिना जिंदगी अधूरी है. इस दौरान,  स्वामी गणेश  महाराज, मोनी बाबा, स्वामी महावीर दास  महाराज, गोपाल बाबा, प्रमोद दास, बालक दास, रघुवर दास,  श्यामाचरण दास महाराज, रविंद्र दास, निर्मल दास, कन्हैया दास, राजू दास,  महामंडलेश्वर विष्णु दास, सखी राम चौबे आदि संत उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English