रास्ते में सामने से आ रही बाइक से भिड़ने पर सड़क पर गिर गई “लाश”, बोरे में डालकर फेंकने जा रहे थे बाइक सवार,…और फिर

ख़बर शेयर करें -

एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, आपको बता दें बोरे में लाश भरकर फेंकने जा रहे थे बाइक सवार,रास्ते मे सामने से आ रही बाइक से भिड़ने पर सड़क पर गिर गई डेड बॉडी,मृतक के बेटे तीर्थराज दूबे ने पहचान करते हुए बताया कि,मृतक शारदा प्रसाद तन्त्र मन्त्र का काम किया करते थे,

दरसल आपको बता दें कोतवाली देहात के छतौना गांव निवासी बुजुर्ग की हत्या कर शव को फेंकने के दौरान घटना सामने आई हैकोतवाली देहात के उप निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र ने पंचायत नामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।देर शाम पहचान होने पर पोस्टमार्टम अभी नही हुआ है।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक कब्जे में ली है, खुलासे के लिए पुलिस दो बाइक सवारों की खोज कर रही है।जांच में पता चला है की हत्यारों ने सिर पर गंभीर वार कर हत्या की है।रक्त रास्ते मे बहने पाए इसके लिए कातिलों ने सिर को पॉलिथीन से लपेट पर बोरी में डाल दिया था।बाइक से शव गिरने वाले स्थान का बरसड़ा का जांच टीम ने निरीक्षण किया है।मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का है.

ALSO READ:  उत्त्तराखण्ड में हिस्ट्रीशीटर रंजना सोनकर की जमीन, प्रॉपर्टी होगी कुर्क

लगातार हो रही हत्याओं से फैली दहशत-
उधर दो दिन पहले नहर में बोरे में बह कर जा रहे शव के दूसरी घटना के मामले में जांच चल रही है,लंभुआ पुलिस मामले में पड़ताल भी कर रही है

Related Articles

हिन्दी English