(ओलिम्पिक) भारत के अमन सहरावत ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक

ख़बर शेयर करें -

भारत के पहलवान अमन सहरावत ने 14वें दिन कांस्य पदक जीतता.  अमन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल में गुरुवार को जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा अंदाज में हार गए थे. इस तरह उनका स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया, लेकिन उन्होंने कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनको बधाई दी है. 21 साल के अमन का यह पहला ओलिम्पिक है. विनेश फोगाट प्रकरण से देश दुखी था उससे उबरने में यह पदक काफी मदद करेगा.  कुश्ती में यह पहला पदक है भारत का. छ्त्रशाल अखाड़े का पहलवान है अमन.  पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में 57 किलोग्राम भारवर्ग में अमन ने कांस्य के मुकाबले में पुअर्तो रिको के पहलवान डैरियन टोई क्रूज को हराया।

ALSO READ:  उत्तराखंड में निकाय चुनाव में भाजपा का खुला खाता, दिनेशपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी मंजीत कौर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

२०२४ ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले वे एकमात्र पुरुष पहलवान थे. अमन के माता पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था. उनकी एक छोटी बहन है उसकी पढ़ाई की  जिम्मेदारी की भी अमन पर है. आर्थिक हालत खराब होने के बावजूद अमन ने हार नहीं मानी और पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया है. तीन महीने पहले रेलवे में उनके नौकरी लगी है. उसके बाद थोडा बहुत उनको सहारा मिला है. फिलहाल कोच प्रवीण दहिया की देख रेख में  वह कोचिंग करते हैं.  

Related Articles

हिन्दी English