यूपी : फेसबुक पर सनातन व मोदी-योगी पर आपत्तिजनक पोस्ट..मामला गरमाया, ज्ञापन-प्रदर्शन

- अखिलेश चौहान’ नामक आईडी से की जा रही शेयर अभद्र व अपमानजनक रील्स व पोस्ट
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ पिछले कुछ महीने से अखिलेश चौहान नामक फेसबुक आईडी से लगातार सनातन धर्म की आस्था व मान्यताओं के विरुद्ध अपमानजनक व अभद्र समाज ध्वंशक टिप्पणियां की जा रहीं हैं। पीएम मोदी-सीएम योगी व संस्कृति संबंधी सरकारी योजनाओं पर अशिष्ट टिप्पणियां करके खिल्ली उड़ाई जा रही है। जो कि सुल्तानपुर के हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा। सभी एकजुट होकर सनातन समन्वय अभियान के बैनर तले एकजुट हुए। कलेक्ट्रेट पहुंचे। विधर्मी जनों के कृत्यों पर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की और जिलाधिकारी की प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर उक्त आईडी की पहचान करके कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की।प्राप्त विवरण के मुताबिक, सोशल प्लेटफार्म फेसबुक व कुछ अन्य माध्यमों पर के एन आई टी निवासी किसी युवक ने अखिलेश चौहान नाम से प्रोफ़ाइल आईडी बना रखी है। जो कि रोजाना सनातन की आस्था,मान्यताओं और विश्वास की खिल्ली उड़ाने वाले रील्स व पोस्ट शेयर करके सोशल मीडिया पर डालता रहता है। उक्त आईडी से पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी अपमानजनक-असभ्य टिप्पड़ियां की जा रही हैं।
मामले को संज्ञान लेते हुए सनातन समन्वय अभियान कुशभवनपुर के कार्यकर्ताओं ने विहिप पदाधिकारी दिवाकर सिंह,गौरक्षा वाहिनी के प्रमुख सर्वेश सिंह,जयशंकर दूबे, बजरंगदल के किरण सोनी व संघ आदि से जुड़े लोगों के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर गुस्से का इजहार किया। मोदी-योगी के राज में भी विधर्मी कृत्यों पर लगाम न लग पाने पर रोष जाहिर कर नारेबाजी की।इसके बाद सभी ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी कुमार हर्ष की प्रतिनिधि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। अल्टीमेटम दिया कि प्रशासन व पुलिस ऐसे राष्ट्र विरोधी व समाज विरोधी कृत्यों पर नियंत्रण करे। आरोपियों के नेटवर्क को चिह्नित करके कड़ाई से प्रभावी एक्शन ले।जिससे नियम-कानून व सनातन की मान्यताओं का मजाक उड़ाने की कोई हिमाकत न कर सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के प्रमुख लोग मौजूद रहे।