देहरादून: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा उत्तराखण्ड के 2 दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुँची
देहरादून। मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा उत्तराखण्ड के 2 दिवसीय दौरे पर पहुँची।
22 दिसम्बर को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा सभी राज्यों के महिला आयोग के साथ वर्ष 2022 की संवादात्मक बैठक बीजापुर गेस्ट हाउस में होने वाली है जिसके लिए उनका आना यहां हुआ हैं । मंगलवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल व उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने उनके जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचने पर अभिनंदन किया।राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा राज्य में महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तता की स्तिथियों का आंकलन करने बुधवार को प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी भेंट करने वाली हैं।
22 दिसम्बर 2022 को बीजापुर गेस्ट हाउस में सभी राज्यों की महिला आयोग के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग अनेक विषयों पर संवादात्मक बैठक लेने जा रहा है।