नर्सिंग भर्ती मामला…उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन आयोग द्वारा एक और मौका दिया गया…जानें
- नर्सिंग महासंघ ने जताया आभार एक बार फिर से मौक़ा दिए जाने पर आयोग का
- आयोग का अब तक शानदार रहा है काम, महासंघ ने की तारीफ
- उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन आयोग द्वारा चिकित्सा शिक्षा के 1455 पदों के सापेक्ष उन अभ्यार्थियों को एक बार फिर अंतिम मौका दिया गया है
- धामी सरकार की तारीफ की महासंघ ने, पोस्टें निकाली और भर्ती प्रक्रिया अब पूरी होने को है
- बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, युवा कर सकेंगे जल्द जॉइनिंग : हर्ष व्यास
देहरादून : उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन आयोग द्वारा चिकित्सा शिक्षा के 1455 पदों के सापेक्ष उन अभ्यार्थियों को एक बार फिर अंतिम मौका दिया गया है. जिनके दस्तावेज में कुछ ना कुछ त्रुटियां थी. यहां अंतिम मौका 30 नवंबर तक दस्तावेज प्रस्तुत करने को दिया गया है. जिसमें नर्सिंग महासंघ के द्वारा इन सभी अभ्यर्थियों से निवेदन किया जाता है. कि आप जल्द से जल्द अपने डॉक्यूमेंट चयन आयोग में जमा करें. नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास द्वारा बताया गया कि नर्सिंग महासंघ विगत कहीं वर्षों से इस भर्ती को करने के लिए सरकार तथा प्रशासन से बार-बार अनुरोध कर रहा है. अब यहां भर्ती अपने अंतिम चरण में है. जिससे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में 1455 नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती होनी है. नर्सिंग महासंघ मान्य स्वास्थ्य मंत्री तथा शासन प्रशासन से अनुरोध करता है कि जल्द से जल्द यहां कार्य पूरा किया जाए. जल्द ही अंतिम परिणाम सूची के साथ सभी चयनित अभ्यर्थियों को जॉइनिंग दी जाए. वहीँ नर्सिंग महासंघ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, स्वास्थ्य सचिव, व चयन आयोग के सभी अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त करता है और आशा करता है कि यह कार्य जल्दी अपने अंतिम परिणाम तक पहुंचे!