नर्सिंग कॉलेज देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटीज़ ने जीता बास्केटबॉल टूर्नामेंट
देहरादून :इंटर कॉलेज मेडिकल बास्केटबॉल टूर्नामेंट २०२४ के अंतर्गत हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में चल रहे दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट में गुरूवार को नर्सिंग कॉलेज देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटीज़ ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट अपने नाम किया. देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटीज़ ने हिमालयन हॉस्पिटल बॉयज को फाइनल मे 37-32 से हराकर टूरनमेंट अपने नाम कर लिया. टीम के कोच नवल पुंडीर और दिव्या गौड़ के अगुआई में टीम का शानदार प्रदर्शन रहा. वही कॉलेज वॉफ नर्सिंग की डीन डाक्टर सुमन वशिष्ट ने बच्चों को इस जीत पर बधाई दी. टीम के कप्तान शिवांग नेगी के नेतृत्व में यह अच्छा प्रदर्शन किया गया. टीम के खिलाड़ी पीयूष, अभषिके, सुमित , नौशाद ,विपिन , ऋषभ , देवाग़, अनूप , टेंज़िन, प्रणव आदि मौौजूद रहे.