DUSU में NSUI की जीत, अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री ने ऋषभ चौधरी को हराया, जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट भी जीती
दिल्ली : देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन चुनाव दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन का चुनाव. यानी डूसू……चुनाव हुए परिणाम NSUI के पक्ष में गे है. अध्यक्ष पद पर रौनक चौधरी ने जीत हासिल की है. डूसू में NSUI की 7 साल बाद वापसी हुई है. अध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेटरी बने NSUI प्रय्ताशी. कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में सात साल बाद वापसी करते हुए अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की.. एनएसयूआई के रौनक खत्री अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार ऋषभ चौधरी को 1,300 से अधिक मतों से हराया. खत्री को 20,207 मत मिले जबकि चौधरी को 18,864 मत हासिल हुए…इस जीत से कांग्रेस को काफी सकून मिलेगा. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उसे काफी नुक्सान हुआ था.
DUSU चुनाव में NSUI और ABVP में कड़ी टक्कर रही —
डूसू चुनाव में NSUI प्रेसीडेंट और जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट और ABVP सेक्रेटरी और वाइस प्रेसीडेंट की पोस्ट के लिए आगे चल रही है। 15वें राउंड तक के नतीजे सामने आ चुके हैं।
प्रेसीडेंट
◾ABVP: 14552
◾NSUI: 15728
वाइस प्रेसीडेंट
◾ABVP: 17734
◾NSUI: 12299
सेक्रेटरी
◾ABVP: 13076
◾NSUI: 12124
जॉइंट सेक्रेटरी
◾ABVP: 11774
◾NSUI: 17067
जीत के बाद रौनक खत्री ने कहा, “आज इतिहास रचा गया है। इतिहास बदला गया है – यह सब हमारे काम की वजह से हुआ है। दिखावा और अहंकार की हार हुई है। विधि संकाय के छात्र के रूप में मैं सभी छात्रों को आश्वस्त करता हूं कि मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे विजयी बनाया है। छात्रों के प्रति बुनियादी ढांचे और कर्मचारियों का व्यवहार सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।’