पीजी कॉलेज में भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाने के विरोध में NSUI ने कार्रवाई की मांग की

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में भाजपा द्वारा कॉलेज परिसर में निजी पार्टी के बैनर लगाकर कार्यक्रम करने के विरोध में दिया ज्ञापन व कार्यवाही करने की मांग की…नि० छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि जिस प्रकार हम पिछले कुछ दिन पूर्व छात्राओं की हक की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे थे व सभी एनएसयूआई के पदाधिकारी द्वारा कॉलेज प्रशासन से यही मांग थी छात्र हित जो फंक्शन हर वर्ष किया जाता था वह फंक्शन इस वर्ष भी हो लेकिन कॉलेज प्रशासन ने सरकार के दबाव में यह फंक्शन ना होने दिया और पुलिस द्वारा हमें छात्रों की आवाज उठाने पर रोका गया। लेकिन जब भाजपा और अ०भ०वि०प० द्वारा कॉलेज परिसर के अंदर बैनर लगाकर कार्यकर्म किए जा रहे है लेकिन कॉलेज प्रशासन इस पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं कर रहा है।छात्र नेता वैभव रावत ने बताया कि वार्षिक समारोह कॉलेज परिसर का पर्व है एक त्यौहार की तरह है उस पर कॉलेज परिसर रोक लगा रहा है लेकिन भाजपा और अ०भ०वि०प० के कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में बिना अनुमति  के कार्यकर्म कराए जा रहें है लेकिन कॉलेज परिसर इसमे अपनी छुपी बना कर रखा है रावत ने बताया की कॉलेज परिसर को इस पर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।मौके पर मानव रावत, मानसी सती, सलोनी बिष्ट, आयुषी अरोड़ा, अजय भारद्वाज, सुजल थापा, सोनिया भंडारी, प्रभा, मुस्कान शर्मा, पीहू चौहान, रविन्द्र, सलोनी चंदेल आदि छात्र छात्राए उपस्थित रही।

Related Articles

हिन्दी English