ऋषिकेश : छात्र संघ चुनाव में मारपीट, तोड़फोड़ मामले में कोतवाली के घेराव कर कार्रवाई की मांग NSUI और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  एनएसयूआई कार्यकर्ताओं व यूथ कांग्रेस ने छात्रसंघ चुनाव में हुई मारपीट की घटना को लेकर थाने का घेराव कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।रविवार को ऋषिकेश में एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ चुनाव के दौरान एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए झगड़े और उत्पात को लेकर सख्त विरोध दर्ज करते हुए कोतवाली ऋषिकेश का घेराव किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है, लेकिन एबीवीपी के लोग लगातार गुंडागर्दी फैलाकर ऋषिकेश के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का काम कर रहे हैं।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि “एबीवीपी के कार्यकर्ता ऋषिकेश शहर को गुंडा शहर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। छात्रसंघ चुनाव के नाम पर हिंसा फैलाकर शहर के वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। एनएसयूआई इस गुंडागर्दी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। हमने थाने का घेराव कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।”
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि “चुनाव के दौरान एबीवीपी से जुड़े लोगों द्वारा मेरे साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। मुझे ‘चमार’ कहा गया और यह तक कहा गया कि तू छोटी जात का है तो कुछ नहीं कर पाएगा। मेरे साथ हाथापाई की गई और मुझे धमकाया गया। यह न केवल जातिगत भेदभाव का उदाहरण है बल्कि संविधान की आत्मा पर चोट है।हमने इस अमर्यादित और जातिवादी व्यवहार के खिलाफ कोतवाल महोदय से लिखित शिकायत की है और दोषियों पर एससी/एसटी एक्ट सहित उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।” यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति व प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक झगड़े का नहीं बल्कि छात्रों की आवाज़ दबाने का प्रयास है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने दोषियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो एनएसयूआई सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। एनएसयूआई ने साफ कहा कि छात्रों के अधिकारों और गरिमा के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
मौके पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष आयुष तड़ियाल, हिमांशु कश्यप, विकास अश्वाल, विशाल भारती, रोहित सोनी, अखिल रावत, मानव रावत, आर्यन भारती, कार्तिक कुशवाह, आर्यन भारती, राहुल, वाशु मलिक, अभिनव, श्रीजल, पीयूष, लक्की, गौरव जोशी, दीपक राणा, अजय खरोला, मनदीप रावत, आकाश, विवेक, ऋषभ, केशव, प्रियांशु रावत, आशुतोष, मोहित, दीपक, रोहित, आनंद, अबल दास, कपिल सारस्वत, देव बोहरा, कार्तिक जश्नल, रिहान बंदोलिया, आदित्य रावत आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English