NSS, अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी और इंडोनेशियन कंपनी हरिद्वार ने मिलकर लगाये IDPL GIC में 150 वृक्ष

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार  को  राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ (एनएसएस), राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी तथा इंडोशियन कंपनी हरिद्वार के सयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें लगभग 150 वृक्ष फल फ्रूट सहित विभिन्न प्रजातियों के लगाए गए ।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए समाजसेवी उत्तराखंड आंदोलनकारी सरोज डिमरी ने कहा कि पेड़ आज आम जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण हो गए हैं विकास के इस दौर में प्रकृति का दोहन नहीं किया जाना चाहिए प्रकृति को संरक्षित रखने के लिए हमें अपने समाज में अधिक से अधिक वृक्ष लगानी चाहिए जिससे वातावरण का तापमान व्यवस्थित रह सके ऋषिकेश में आज 45 डिग्री सेंटीग्रेड का तापमान देखने में मिल रहा है जो कि आज तक के इतिहास में सबसे अधिक है इससे पूर्व कभी भी हमने इतना अधिक तापमान नहीं देखा ।       प्रभारी प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन किया जा आज की प्राथमिकता है।  अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रकृति हमें सचेत कर रही है कि हे मानव जाग जाओ वरना परिणाम भयंकर होगा यदि हम सचेत नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी हमें नहीं बक्खशेगी।
इस अवसर पर अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी तथा इंडोशियन कंपनी हरिद्वार के अधिकारी कर्मचारी तथा पदाधिकारी सहित सुमित, अशोक रस्तोगी, कोमल तोमर, ललित कुमार चौहान, नगर समन्वयक NSS मनोज कुमार गुप्ता, पंकज  रेखा बिष्ट, जगदीश बलूनी, मनोरमा, अंकित पांडेय, रजनी कोठारी,मेजर सुशील रावत,  सुनीता पवार, सी.डी. डंगवाल, सरोज गुप्ता, सुमित्रा भट्ट, सुनील, महेश, आदित्य, नंदनी बड़थ्वाल, खुशी ,विजय, आर्यन, ओम बिष्ट, हिमानी, राज नंदनी, मनोज शर्मा एनसीसी, एन एस एस के स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया ।

Related Articles

हिन्दी English