अब गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी भी आयेंगे IDPL जनसभा में 16 जनवरी को, सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने, मेयर प्रत्याशी दिनेश चन्द्र मास्टर जी के समर्थन में

इसमें कोई दो राय नहीं फिलहाल मास्टर जी ने ठण्ड में पसीना निकाला हुआ है तीनों विरोधी प्रत्याशियों का

ख़बर शेयर करें -

  • विरोधी दलों में वर्तमान में देखा जाए तो, ऋषिकेश में भाजपा को इस चुनाव में  क्या करूँ  हो रही है तो कांग्रेस को किधर जाऊं  वाली स्थित 
  • वहीँ  स्थानीय  दल उक्रांद,   जाऊं या न जाऊं वाले हालात में साँसें ले रही है 
  • ऐसे में मास्टर जी पतंग भी उड़ा दे रहे हैं, दीवार भी बना दे रहे हैं, वॉलीबाल में भी हाथ जमा दे रहे हैं और दिन में सबसे ज्यादा इलाका भी कवर कर दे रहे हैं, जो हर किसी को हैरान कर रहा है 
  • कई लोग मेयर प्रत्याशी को  “फिजिकल फिटनेस” की दृष्टि से  भी देख रहे हैं, उसमें भी मास्टर जी 100 मीटर आगे दौड़ रहे हैं  

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला)  नगर निगम  चुनाव बड़ा रोचक होने जा रहा है.  तीर्थनगरी में नगर निगम मेयर के लिए चार प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में. इसमें से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर  दिनेश चन्द्र मास्टर जी हैं. जिनका चुनाव चिन्ह है “कुल्हाड़ी”. उप नाम है मास्टर जी….वर्तमान में  मास्टर जी ने तीनों प्रत्याशियों के पसीने निकाल रखे हैं. समीकरण उथल पुथल से हो रखे हैं. इस बीच,  अब गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी भी उनके समर्थन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं. प्रमुख लोगों में  मास्टर जी का  चुनाव देख रहे सुदेश भट्ट के अनुसार,   IDPL हॉकी  मैदान में कार्यक्रम होगा. 16 जनवरी को और  समय दोपहर २ बजे से शाम ५ बजे तक कार्यक्रम होगा. आपको बता दें,  सब जानते हैं गढ़रत्न नेगी दा को सुनने पहाड़ मूल का हर ब्यक्ति आता है. जब भी कहीं पर भी उनका कार्यक्रम होता है. वे अपने आप में एक लेजेंड हैं. युवा और बुजुर्ग सभी उनको सुनते हैं. कास तौर चुनाव के समय उनके गाने काफी प्रभाव डालते हैं. इससे पहले भी चुनाव, शराब जैसे मुद्दों पर अपने गीत संगीत से सन्देश देने का काम करते आये हैं.  अब १६ जनवरी को  क्या कहते हैं नेगी दा यह देखने वाली बात होगी. हारे जीते बाद की बात…..फिलहाल चुनाव में ठण्ड में भी पसीना तो निकाल ही दिया है तीनों प्रत्याशियों का मास्टर जी ने. इसमें कोई दो राय नहीं है. 

Related Articles

हिन्दी English