नहीं लगा सुराग गंगा नदी में सर्च के दौरान गौतम अरोड़ा का, SDRF ने चलाया सर्च

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मंगलवार  रात्रि को 72 सीढ़ी के पास एक युवक को गुमशुदा बताया जा रहा है. ऋषिकेश कोतवाली की सूचना पर एस डी आर एफ टीम द्वारा बुधवार को नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. फिलहाल युवक का अभी कुछ पता नहीं चला. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक,  सीसीटीवी के मुताबिक लास्ट लोकेशन उक्त स्थान [72 सीढ़ी] पर मिली. जिस संदेह पर 72 सीढ़ी से पशुलोक बैराज तक सर्च किया गया.  परिजन भी घटनास्थल पर  थे बुधवार को, जो स्थानीय हैं. कुछ सुराग अभी नहीं लगा है. कल भी सर्च जारी रहेगा. युवक का नाम गौतम अरोड़ा [२१] पुत्र दिलीप अरोड़ा, मनीराम मार्ग, ऋषिकेश निवासी है. स्थानीय पुलिस और जल पलिस भी सर्च के दौरान मौजूद थी.

Related Articles

हिन्दी English