ऋषिकेश : निरंकारी मिशन जुटा विश्व पर्यावरण दिवस पर भागीदारी करने में, त्रिवेणी घाट पर किया नुक्कड़ नाटक, दिया सन्देश

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : विश्व पर्यावरण दिवस यानी पांच जून को मनाया जाता है.उसमें भागीदारी लेने के लिए संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (एसएनसीएफ), सत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा द्वारा 10,000 स्वयंसेवकों के साथ मिलकर देश के 7 राज्यों के 14 पर्वतीय स्थलों पर व्यापक स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जायेगा. जिसका उद्देश्य सभी को पर्यावरण संकट के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित करना है।

ALSO READ:  नगर निकाय चुनाव...भाजपा की दूसरी लिस्ट निकली ...देखिये नाम

वीडियो में देखिये—>>>>

इसी उपलक्ष में गुरूवार को ऋषिकेश शाखा द्वारा त्रिवेणी घाट और बस अड्डा परिसर में मिशन के युवा स्वयंसेवको द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण की थीम पर नुक्कड नाटिकाओं (नुक्कड़ नाटक) का आयोजन किया और लोगों को पर्यावरण संकट के प्रति जागरूक किया। नो प्लास्टिक यूज/ बीट एयर पॉल्यूशन / स्वच्छता और वृक्षारोपण के इस संदेश पर जोर दिया गया। इसी श्रंखला में 3 जून को ढालवाला पुलिस चौकी के सामने एवं 4 जून को आईडीपीएल हॉट एवं श्यामपुर हाट बाजार के समीप नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा।नुक्कड नाटक में शिवानी विश्वकर्मा, काजल घलवान, ईशा चौहान, प्रियंका रावत, प्रीति विश्वकर्मा, अर्पिता कपलान, राहुल, सागर, जगदीश, नितिन जमोली, नीरज आदि ने भागीदारी की।

Related Articles

हिन्दी English