पिथौरागढ़ : निकिता चंद ने कजाकिस्तान में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया
पिथौरागढ़ :सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ के मूनाकोट ब्लॉक के बडालू गांव की बेटी निकिता चंद ने कजाकिस्तान मे गोल्ड मैडल जीतकर क्षेत्र का ही नहीं अपितु जिले, प्रदेश व देश का भी नाम रोशन किया है। पिथौरागढ़ निवासी निकिता चंद ने कजाकिस्तान में आयोजित जूनियर एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। निकिता चंद इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।