एनजीटी की टीम ने बरथा कोरसी में संचालित सरकारी खनन पट्टे की जांच की
बेहट/सहारनपुर : एनजीटी की टीम ने बरथा कोरसी में संचालित सरकारी खनन पट्टे की जांच की। टीम ने पट्टे का सीमाकंन कर लगाए गए पिलर चेक करने के साथ ही खनन कार्य से यमुना नदी की जलधारा प्रभावित होने की शिकायत की भी जांच की।
बता दें, कि हरियाणा की तरफ से एनजीटी से की गई शिकायत में बताया गया था कि उत्तर प्रदेश की तहसील बेहट क्षेत्र के गांव बरथा कोरसी में संचालित सरकारी खनन पट्टे पर किए गए खनन कार्य से यमुना की जलधारा प्रभावित हुई है। जिससे बरसात में नदी में आने वाली संभावित बाढ़ से उनके तटवर्ती क्षेत्र में बाढ़ का खतरा बन गया है। शुक्रवार को इसी शिकायत की जांच करने के लिए एनजीटी की टीम प्रदूषण, खनन एवं राजस्व विभाग की टीमों के साथ सरकारी खनन पट्टे पर पहुंची।
टीम में शामिल अधिकारियों ने राजस्व रिकार्ड के अनुसार पट्टे का सीमांकन कर लगाए गए पिलर चेक किए और खनन कार्य से यमुना नदी की जलधारा प्रभावित हुई या नहीं इसकी भी जांच की। टीम ने राजस्व टीम से हरियाणा की सीमा के बारे में भी जानकारी की। इस दौरान नायब तहसीलदार अनिल कुमार, जिला खनन अधिकारी एनके दास व प्रदूषण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।