मधुवन आश्रम में हुए भव्य कार्यक्रमों में NGA को प्रथम DSB दूसरे स्थान पर रहा
ऋषिकेश : कैलाश गेट स्थित मधुबन आश्रम या श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव बड़ी हर्षोल्लाह से मनाया गया सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर दिन में राजभोग आरती भक्तों द्वारा भजन गायन किया गया.नृत्य एवं एक नाट्य ड्रामा भी दिखाया गया. जो पुणे से आए भक्तों ने किया. सोमवार को इस इस अवसर पर मधुबन आश्रम अध्यक्ष परमानंद महाराज ने कहा हमें श्री कृष्ण भगवान की सेवा करनी चाहिए जिससे हमें इस दुख में संसार से हमेशा हमेशा के लिए मुक्ति मिल सके. रात्रि को भगवान राधा गोविंद जी का महा अभिषेक किया गया. सबको प्रसाद वितरण गया. इस अवसर पर पुलिस प्रशासन मीडिया एवं धार्मिक सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हुआ. जिसके हार्दिक धन्यवाद. इस अवसर पर श्री वचन पोखरियाल, चंद्रवीर पोखरियाल, दिनेश कोठारी, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, अरुण नैथानी, रवि गोयल, जगदीश गर्ग, राजेश वर्मा, सुधीर सेठी, अनूप जनड, विनोद कुकरेती, अध्यक्ष भोग एवं फुटकर सब्जी मंडी नगर पालिका मुनि की रेती, ढालवाला के पूर्व अध्यक्ष रोशन रतूडी शिव मूर्ति कंडवाल इत्यादि रहे मौजूद. इस अवसर पर श्री भक्ति योग स्वामी स्कूल ट्रॉफी प्रथम स्थान एनजीए, NGA ने प्राप्त किया दूसरा स्थान डीएसबी DSB स्कूल तीसरा मदर मेरििकल स्कूल को मिला.