केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से नव-निर्वाचित विधायक  आशा नौटियाल ने शुक्रवार को   मंत्री  सुबोध उनियाल  से भेंट की

ख़बर शेयर करें -
देहरादून : जनपद रूद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से नव-निर्वाचित विधायक  आशा नौटियाल ने शुक्रवार को   मंत्री  सुबोध उनियाल  से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास  से जुड़े बिन्दुओं व समस्याओं की ओर मंत्री  का ध्यानाकर्षण कर इन पर प्रभावी एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश प्रसारित करने का आग्रह किया।  इसम श्री केदारनाथ जी की धार्मिक यात्रा के साथ ही क्षेत्र में वानिकी आधारित गतिविधियां व पारिस्थितिकीय पर्यटन से जुड़े बिन्दुओं को प्रमुखता से रेखांकित किया गया है।  मंत्री  ने विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए नव-निर्वाचित विधायक  की सकारात्मक पहल की सराहना करते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related Articles

हिन्दी English