ऋषिकेश : आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नवीन वर्ष का हुआ खुशियों के साथ आगाज

- आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नवीन वर्ष का हुआ खुशियों के साथ आगाज
ऋषिकेश : विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित जिसके अंतर्गत माता के भजन और पूजा अर्चना और सम्मान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में भजन गायक गोपाल भटनागर और प्रांतीय सेवा प्रमुख पुरुषोत्तम बिजलवान्न और शैली भटनागर को अंग वस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम में प्रधानाचार्य उमाकांत पंत एवम उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरिया ने माता के भजन गाकर नवीन वर्ष की शुभकामनाएं दी।
साथ ही गोपाल भटनागर ने हनुमान जी का भजन गाकर सभी छात्र छात्राओं में उत्साह भर दिया।
इसके पश्चात पुरुषोत्तम बिजलवान्न ने नवीन वर्ष क्यों मनाया जाता है इसको छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक समझाया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने बताया कि विद्यालय में लगातार हर कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है क्योंकि विद्यालय में छात्र छात्राओं का शैक्षिक विकास के साथ साथ सामाजिक विकास करना भी अनिवार्य है। कार्यक्रम में सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, मीनाक्षी उनियाल ,आरती बडोनी, रजनी गर्ग एवम सभी शिक्षकगण और छात्र छात्राएं मौजूद रहें।