रायवाला में गंगा प्रेम हॉस्पिस के नवीन विंग का हुआ उद्धघाटन

रायवाला : शनिवार को ग्राम गोहरी माफ़ी रायवाला स्थित गंगा प्रेम हॉस्पिस के नवीन पश्चिमी विंग के भू तल का एक समारोह तथा मंत्रोचारण एवं शंख नाद के साथ शुभारम्भ हुआ। पुणे की सामाजिक कार्य संस्था मुकुल माधव फाउंडेशन एवं भारत की अग्रणीय कंपनी फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज ने कॉर्पोरेट सामजिक दायित्व के अंतर्गत कैंसर के आखिरी अवस्था के मरीज़ों की सेवा हेतु उत्तराखंड में इस विंग का निर्माण करवाया है। छ: मरीज़, उनके एक-एक परिवार जन सब सुविधाओं से लैस इस फ्लोर पर निशुल्क रह सकेंगे और चौबीसों घंटे नर्स की सेवाएं पा सकेंगे । सम्पूर्ण विंग क्रियान्वित होने के पश्चात पेशेंट बेड संख्या 14 हो जायेगी।
22 जून को आयोजित उध्गाटन कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । मुकुल माधव फाउंडेशन पुणे से आये सचिन कुलकर्णी, मुंबई से आये विजय छाबड़िया एवं उनका परिवार, इंडिया एक्सिम बैंक मुंबई के मुख्य महाप्रबंधक गौरव भंडारी, ऋषिकेश के हर्षवर्धन शर्मा एवं उनका परिवार, जॉली ग्रांट अस्पताल के डॉ विपुल नौटियाल एवं अन्य डाक्टर, डॉ रंगील सिंह, डॉ दौलत सिंह, फिनोलेक्स पाइप्स के महाप्रबंधक ओझा, गोहरी माफ़ी ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल समेत कई विशिष्ट लोगों ने गंगा प्रेम हॉस्पिस की नयी बिल्डिंग के उदघाटन समारोह में भाग लिया। लंदन से सुनीता हिंदूजा ने शुभकामनाएं भेजते हुए सभी मेहमानों के लिए भोजन सेवा स्पांसर की तथा सम्पूर्ण हॉस्पिस के लिए चादर, तौलिये, इत्यादि नर्सिंग में उपयोग में आने वाला सामान भिजवाया ।
इंडिया एक्सिम बैंक की गंगा प्रेम हॉस्पिस को दान की गयी नयी इलेक्ट्रिक गाडी टाटा नेक्सॉन का भी गौरव भंडारी द्वारा उदघाटन हुआ।
इस कार्यक्रम में हिमालयन चैंट्स नामक रूहानी संगीत ग्रुप ने विंग कमांडर कुणाल शर्मा के नेतृत्व में अपने सौम्य भक्ति संगीत द्वारा समां बाँध दिया और सबको अपने भजनों की तान पर ताली बजने तथा भाव विभोर हो नाचने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम में कई मरीज़ों, उनके परिवार जनों, एवं गंगा प्रेम हॉस्पिस के परम सहयोगियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। मुंबई से आये मरीज़ राजीव कोहली जो पोहा बनाने में महारथ रखते हैं, उन्हें पोहा किंग की उपाधि के साथ एक ट्रॉफी भी दी गयी .