प्रधानमंत्री आवास में आया नया मेहमान….पीएम मोदी ने नाम रखा दीपज्योती…देखिये विडियो

विडियो देखिये ——
हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’।
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’… pic.twitter.com/NhAJ4DDq8K
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
नई दिल्ली : पीएम आवास में आया नया मेहमान..! गाय ने दिया बछड़े को जन्म, माथे पर लगा प्रकाश का चिह्न, पीएम मोदी ने दिया नाम ‘दीपज्योति’…विडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर में शनिवार को छोटे से नए मेहमान ने प्रवेश किया, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री परिवार की सबसे नई सदस्य का स्वागत करते हुए एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी एक प्यारे से बछड़े के साथ दुलार करते नजर आ रहे हैं, जिसका नाम दीपज्योति है. परिवार के इस सबसे छोटे नए सदस्य का स्वागत करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है..’’ पोस्ट की शुरूआत ‘गाव: सर्वसुख प्रदा’ संदेश के साथ करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने गाय के महत्व को दर्शाते हुए कहा, ‘‘गाय माता ने एक नए बछड़े को जन्म दिया है, जिसके माथे पर प्रकाश का प्रतीक है। मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।’’ वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को देवी दुर्गा के सामने बछड़े को माला पहनाते हुए दिखाया गया है, बाद में उन्हें बच्चे के साथ खेलते, उसे चूमते और उसके माथे को सहलाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में यह नजारा बड़ा ही मनोरम लग रहा है..