नई दिल्ली : मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मिलकर हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय के लिए जमीन ट्रान्सफर कराने की मांग की

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  भूपेंद्र यादव से भेंट कर उत्तराखंड में सात जल विद्युत परियोजनाओं (कुल क्षमता 647 मेगावाट) के विकास एवं निर्माण की स्वीकृति हेतु समर्थन मांगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गंगा और उसकी सहायक नदियों की निर्मलता, अविरलता तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध है।

ALSO READ:  माँ भगवती सरस्वती के पूजन-हवन के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में मनाया गया बसंतोत्सव

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों से युवाओं को रोजगारपरक अवसर उपलब्ध कराने हेतु हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए गौलापार क्षेत्र में लगभग 12.317 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरित करने का प्रस्ताव वन विभाग को भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से संबंधित अधिकारियों को इस भूमि स्थानांतरण हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देने का अनुरोध किया।

ALSO READ:  मुनि की रेती :क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला 2026 के दूसरे दिन ओपन व विद्यालयों की एकल व समूह गायन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
केंद्रीय मंत्री ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया ।इस अवसर पर सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन भारत सरकार,  तन्मय कुमार,  उत्तराखण्ड के प्रमुख सचिव  आर. मीनाक्षी सुंदरम, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, स्थानिक आयुक्त  अजय मिश्रा मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English