सहारनपुर : पुरानी रंजिश के चलते भतीजे ने की चाचा की गला घोंटकर की हत्या, बेहट पुलिस ने मात्र 6 घंटे में किया हत्या का खुलासा, आरोपी भतीजा पुलिस ने किया गिरफ्तार
सहारनपुर : जनपद के बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पथरवा में एक युवक की हत्या किए जाने की घटना के आरोपी को छ: बाद ही गिरफ्तार कर खुलासा करने में बेहट पुलिस ने सफलता हासिल की हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीष चंद ने बताया कि मंगलवार की सुबह ग्राम पथरवा निवासी शिवानी पत्नी महेश कुमार ने 112 पर सूचना दी कि उसके पति की हत्या उसके सगे भतीजे बिट्टू ने कर दी हैं। पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे मयफोर्स के मौके पर पहुंचे ओर घटनास्थल का निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी। शव की पहचान कराई गई तो मृतक युवक की पहचान ग्राम पथरवा निवासी विजय पाल के 28 वर्षीय महेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्या किए जाने का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें निरीक्षक रविन्द्र कुमार,उप निरीक्षक हरिओम सिंह, बनवारी सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार एवं सोनू तोमर को लगाया गया। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महेश की हत्या करने वाला उसका सगा भतीजा बिट्टू उर्फ मोनू कहीं जाने की फिराक में यमुना नहर के पास अब्दुल्लापुर मार्ग पर खड़ा हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को पकड़ लिया ओर कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया ओर उसने पुलिस को बताया कि पहले उन्होंने मिलकर शराब पी शराब पीते हुए उनमें कहासूनी हो गयी। बात इतनी बढी कि उसने अपने चाचा का गला दबा कर हत्या कर दी।
आरोपी मोनू की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चूनरी, मृतक के खून लगे कपड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी भतीजे का संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।