नेपाल की गोल्ड मेडलिस्ट फेमस अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी संजू चौधरी की मिली लाश ललितपुर के लोभु में

संजू चौधरी ने 2019 में नेपाल में आयोजित 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

Ad
ख़बर शेयर करें -

काठमांडू : नेपाल ने होनहार खिलाड़ी खो दिया है. पहले महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी थी संजू चौधरी ने 2019 में नेपाल में आयोजित 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

नेपाल के मशहूर वेटलिफ्टर संजू चौधरी मृत पायी गयी है. नेपाल में आग की तरफ यह खबर फ़ैल गयी. वह ललितपुर के लुभू में संदग्ध हालत में मृत पाई गई थी. संजू की मौत के कारणों की अभी जांच की जा रही है.संजू आजकल काठमांडू में चीन में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी कर रही थी. वह दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली नेपाली महिला एथलीट हैं. 2019 में नेपाल में आयोजित 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था संजू चौधरी ने. ललितपुर में मेट्रोपॉलिटन पुलिस रेंज के एसपी सिद्धि बिक्रम शाह का कहना है कि वह एक कमरे के अंदर लटकी हुई पाई गई थी, यह संदेह था कि यह एक आत्महत्या का मामला था। कमरा अंदर से बंद था. हालांकि सुसाइड नोट जैसा कुछ नहीं मिला. नेपालगंज की स्थायी निवासी चौधरी काठमांडू में अपने रिश्तेदारों के साथ रह रही थी। हालांकि, वह बीती रात ललितपुर के लुभू में अपने कोच संजय महारजन के घर पर थीं।

ALSO READ:  उत्तराखंड : बंगलादेशी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बनाकर बंगाली डॉक्टर बनाकर छुपा हुआ था

दक्षिण एशियाई खेलों की महिलाओं के 59 किलोग्राम भार वर्ग में श्रीलंकाई एथलीट को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. संजो के आकस्मिक निधन ने नेपाल के लोगों को झकझोर कर रख दिया है वहीँ एक युवा होनहार खिलाड़ी खो दिया है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है.

Related Articles

हिन्दी English