नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क तीन दिवसीय योग कैंप का आयोजन बच्चों के लिए किया आयोजित

ख़बर शेयर करें -
  • नीरजा देवभूमि  चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय छोटे बच्चों के लिए योग कैंप आयोजित किया गया,
  • योगा टीचर  करीना नेगी ने छोटे बच्चों को बताया कैसे योग करते हैं,इसका क्या महत्त्व है ? 
ऋषिकेश :नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क शिक्षा ले रहे बच्चों के लिए तीन दिवसीय योग कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लाभों से अवगत कराना है. उन्हें  योग अभ्यास के प्रति प्रेरित करना था. इस दौरान,  मौजूदगी योग टीचर करीना नेगी  सह संस्थापक नूपुर गोयल  संस्थापक नीरजा गोयल  अध्यापिका  शिखा पाल   मुक्तजी  अंजना  आदि मौजूद रहे. ट्रस्ट आज 2 साल से  बच्चों  को शिक्षा के क्षेत्र में एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रौढ़ शिक्षा एवं सिलाई के क्षेत्र में निशुल्क अपना योगदान दे रहा है. ट्रस्ट में  30 बच्चे शिक्षा एवं 20 महिलाएं निशुल्क प्रौढ़  शिक्षा के साथ सिलाई सीख रही है. आगे भी ट्रस्ट जरूरतमंद लोगों की हेल्प करने के लिए आगे आता रहेगा.

Related Articles

हिन्दी English