नोएडा में NBCC के पूर्व CGM डीके मित्तल के घर रेड, करीब 1 करोड़ कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिली

ख़बर शेयर करें -

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM डीके मित्तल के सेक्टर 19 स्थित घर पर रेड हुई है। करीब 1 करोड़ कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिली है।

एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल पर करप्शन का मामला है। जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। इसी मामले में सीबीआई टीम देर रात से ही गुप्ता के घर पर डेरा डाले हुए है। इस बीच कैश मिलने पर इनकम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दी गई। यह जॉइंट ऑपरेशन चल रहा है। इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया गया है।एक और मशीन को मंगाया गया है कैश गिनने के लिए।

Related Articles

हिन्दी English