नेवी के जवान का सडक में दुर्घटना में हुआ निधन, घर आया था छुट्टी जवान, गोवा में था पोस्टेड

ख़बर शेयर करें -
  • नेवी के जवान नमन नेगी  का सडक में दुर्घटना में निधन, एम्स ऋषिकेश पहुंची यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट परिजनों से मिलने दी सात्वना 

ऋषिकेश : एम्स ऋषिकेश पहुंची यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने इंडियन नेवी के जवान के निधन होने पर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. आपको बता दें, ग्राम कलोड़ी विकासखंड द्वारीखाल निवासी 22 वर्षीय नमन नेगी पुत्र परमिला नेगी एवं श्रीधर सिंह नेगी भारतीय नेवी गोवा में पोस्टेड जो कि छुट्टी पर घर आये थे. उनकी सड़क दुर्घटना में निधन होने हो गया था. दुखद सूचना प्राप्त होने पर AIIMS ऋषिकेश जाकर परिवार जनों को अपनी सांत्वना दी. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करे और परिवार को यह असहनीय कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करे।आपको बता दें, गुमखाल-लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग पर द्वारीखाल के पास हुए एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल नेवी के जवान ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. घर के इकलौते चिराग के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद से परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जवान का हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. जबकि दूसरे युवक को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

Related Articles

हिन्दी English