सहारनपुर : भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिली जान से मारने धमकी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख लगाई सुरक्षा की गुहार

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर/बेहट : (खुर्शीद आलम) : भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल को एक बार फिर खून से लिखा धमकी भरा पत्र मिला है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इससे पहले मंजीत नौटियाल अपनी हत्या की आशंका जताते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीएम, डीजीपी और एसएसपी को पत्र भेज चुके है।दरअसल, रविवार की रात भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल के घर खून से लिखा धमकी भरा पत्र फेंका गया जिसमें  लिखा है कि ” स्वर्णों के खिलाफ आंदोलन करेगा, मंजीत नौटियाल तुझे बहुत जल्द मारेंगे – क्षत्रीय सेना।
जैसे ही सोमवार की अलसुबाह यह पत्र मंजीत नौटियाल को मिला तो यह खबर इलाके के फैल गई। मंजीत नौटियाल के बेहट स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। मामले को लेकर मंजीत नौटियाल ने कोतवाली बेहट को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने और सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की। इससे पहले भी पहले मंजीत नौटियाल अपनी हत्या की आशंका जताते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीएम, डीजीपी और एसएसपी को पत्र भेज चुके है। मामले को लेकर मंजीत नौटियाल ने कहा कि यह पहली बार धमकी नही मिली है। इससे पहले भी धमकी मिल चुकी है। जब जब वे देश में बड़े आंदोलन का एलान करते है तो जान से मारने की धमकी मिलती है। आगामी 21 अगस्त को देशभर में आंदोलन का एलान किया गया है जिससे रोकने के लिए धमकियां मिल रही है। सूचना मिलने पर कोतवाली बेहट पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट अभितेष सिंह का कहना हैं कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी। जांच रिपोर्ट के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English