ऋषिकेश : होटल में चल रहे फैशन शो ऑडिशन का “राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन” ने किया विरोध


- यह तीर्थ नगरी है. यहां छोटे-छोटे कपड़ों में युवतियों का रैंप वॉक करवाना हमारी संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ है: राघवेन्द्र भटनागर
- पुलिस भी पहुंची, दोनों पक्षों को शांत कराया गया, आयोजकों ने कहा विरोध आधारहीन
ऋषिकेश : तीर्थ नगरी में नटराज चौक के पास एक होटल में शुक्रवार को कैटवाक,फैशन शो का ऑडिशन हो रहा था. उसी दौरान राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन वहां पहुँच गया. उसने इसका विरोध किया. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र भटनागर ने इसे तीर्थनगरी के माहौल को ख़राब करना बताया. उनका कहना था, इससे युवा छोटे छोटे कपड़े पहन कर माहौल ख़राब करते है. युवा पीढ़ी फिर इंस्पायर होती है. हंगामा होने के बाद देहरादून व् अन्य जगहों से जो लोग ऑडिशन कराने पहुंचे वे चुप चाप गाड़ियों से खिसक लिए.

आपको बता दें, दिवाली मेले के लिए ऑडिशन ऑडिशन चल रहा था. ऑडिशन के दौरान, वेस्टर्न परिधान में रैंप वॉक कर रही थी मॉडल्स. मंच पर कई मॉडल हुनर का प्रदर्शन कर रही थी. इसी बीच राष्ट्रीय हिंदू रक्षा संगठन के कुछ कार्यकर्ता होटल में पहुंचकर ऑडिशन का विरोध करने लगे. उन्होंने इस आयोजन को संस्कृति और परंपराओं के विपरीत बताते हुए कार्यक्रम को तत्काल रोकने की मांग की. ऑडिशन रोकने के लिए आयोजन समिति और रा. हिंदू रक्षा संगठन के सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई. युवतियों ने भी अंग्रेजी में कई वाक्य विरोध में बोले, लेकिन हंगामा हो चुका था, ऑडिशन बंद कर दिया गया. कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई. स्थिति बिगड़ती देख आयोजकों ने पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझ कर विवाद शांत कराया.राष्ट्रीय हिंदू रक्षा संगठन के अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने कहा कि यह तीर्थ नगरी है. यहां छोटे-छोटे कपड़ों में युवतियों का रैंप वॉक करवाना हमारी संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ है. भटनागर ने कहा, हम उस हर कार्यक्रम या ब्यक्ति का विरोध करेंगे जो सनातन धर्म, हमारी संस्कृति को चोट पहुँचाने का काम करेगा. हमें अपनी आगे की पीढ़ियों क बचाना है. वहीँ, आयोजक पंकज चंदानी ने विरोध को आधारहीन बताया और कहा कि यह सिर्फ एक फैशन शो का ऑडिशन था. आपको बता दें, हैं दिवाली मेला शनिवार और इतवार को यानी चार और पांच अक्टूबर को श्री भारत मंदिर मैदान में लगा है.