नरेन्द्र नगर :पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का समापन

नरेन्द्र नगर :नरेंद्रनगर पालिका के रामलीला मैदान में 6 से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं की दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन दिल्ली की दीप्ति, अलख नारायण दुबे व प्रीती राना ने किया।
प्रतियोगिता में उन 250 बाल विज्ञानियों ने हिस्सा लिया जिनके आइडियाज भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एनआईएफ द्वारा चयनित किए गए थे।आइडियाज चयन होने पर प्रत्येक बच्चे को डीबीटी द्वारा 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई थी। बाल विज्ञानियों ने स्व निर्मित प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी लगाकर अपनी हुनर का प्रदर्शन किया। बच्चों का कहना था कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से उन्हें एक-दूसरे से भी सीखने का मौका मिलता है, और मन में कुछ करने का जज़्बा पैदा होता है। 250 में से 10% प्रोजेक्ट्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए। बताते चलें कि इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में टिहरी जनपद 2015 से प्रदेश में पहले स्थान पर काबिज है। शानदार प्रोजेक्ट्स प्रदर्शनी, रंगारंग संस्कृत कार्यक्रमों व पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।