नरेन्द्र नगर : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किया गया छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह,मंत्री सुबोध उनियाल ने दिलाई शपथ

नरेन्द्र नगर : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आयोजित छात्र संघ शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शनिवार को आयोजित छात्र संघ शपथग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उनियाल ने कहा कि महाविद्यालय में फर्नीचर के लिए 5 लाख रुपए तथा एडवेंचर टूरिज्म के अंतर्गत क्रैश मैट के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने अध्यापकों के रिक्त पदों ,महाविद्यालय से डंपिंग जोन, कुमार खेड़ा तक सड़क मार्ग एवं विज्ञान संकाय भवन के निर्माण किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं की इस समारोह के आयोजन के लिए सराहना की। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी ने मुख्य अतिथि को महाविद्यालय की कई समस्याओं का मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, प्राचार्य प्रोफेसर आर के उभान, प्रो आशुतोष शरण, डॉ नताशा, पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजपाल रावत व डॉ सोनी तिलारा ने संयुक्त रूप से किया।