नरेन्द्र नगर :  कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया 8 से 14 वर्ष तक के बालक/बालिकाओं के जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता का शुभारंभ, 23 से 25 जुलाई तक चलेगी प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -
नरेंद्रनगर : राजकीय इण्टर कॉलेज  (GIC) नरेन्द्रनगर में 23 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित 8 से 14 वर्ष तक के बालक/बालिकाओं के जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया।
खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के सौजन्य से जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में जिला खेल विभाग नरेन्द्रनगर द्वारा 23 से 25 जुलाई तक राजकीय इण्टर कॉलेज नरेन्द्रनगर के खेल मैदान में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के अन्तर्गत 8 से 14 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं की जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने खिलाड़ियों से परिचय करने के साथ ही रिबन काटकर किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। कहा कि खेलों के माध्यम से भी छात्र-छात्राएं गांव, ब्लाक, जिला, राज्य, देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर आपना भविष्य बना सकते हैं। कहा आज बालकों के साथ साथ बालिकाएं भी खेल सहित अन्य क्षेत्र में आगे बढ़कर गाँव, ब्लाक, राज्य व देश का नाम विश्व में रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत व तंदरुस्त रहता है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी के साथ ही अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English